Breaking News

साहित्य

  • शिक्षक दिवस पर "अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय बदलाव मंच" द्वारा ऑनलाइन काव्य महासम्मलेन

    शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 5 सितम्बर, शनिवार को दोपहर 12:30 बजे "अंतरराष्ट्रीय बदलाव मंच" के तत्वाधान में व्हाट्स एप पर ऑनलाइन काव्य सम्मेलन आयोजन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपस्थित सम्मानीय जनों में अति विशिष्ट अतिथि एल. एस. तोमर जी, कार्यक्रम के अति विशिष्ट मातृशक्ति अतिथि गीता पाण्डेय जी,...

  • फीटल काफ़ सीरम : अपने जीवन के लिए इंसान की क्रूरता

    जो दानव गाय को माता नही, भोजन मानते हैं वो आज यह भी जान लें और स्वयम चिंतन करें कि माँ की और कितनी परीक्षा लेनी है !! फीटल काफ़ सीरम : वैज्ञानिक लोग इसको शार्ट में FCS बोलते हैं। विज्ञान का कोई भी एक्सपेरिमेंट करना हो, कोई भी दवाई बनानी हो, लाइफ साइंस में कोई भी PhD करनी हो, सेल कल्चर लैब में जाकर...

  • पाताल लोक: हिन्दू धर्म के प्रति अतृप्त कुंठा की कहानी

    अमेज़ोन प्राइम पर हाल ही में रिलीज़ हुई पाताल लोक नामक वेब सीरीज़ को अभी बाज़ार में आए मात्र चंद दिन ही हुए थे और देखते ही देखते अनुष्का शर्मा द्वारा निर्मित ये सी रीज़ खबरों में खूब छा गई और ऐसा तो होना ही था, आखिर विवादित चीज़े जल्दी ही सुर्खियां जो बटोरती है। आपको बता दें कि सुदीप शर्मा द्वारा लिखित...

  • "काफिर" कौन है ?

    ये ऐसा प्रश्न है जो गैर-मुस्लिमों के लिए लगभग 1400 वर्षों से अनुतरित है।काफ़िर के अर्थ पर मौलाना लोग और अक्सर मुस्लिम विद्वान सफ़ेद झूठ बोलते हुए पहले तो इस बात से साफ़ इंकार कर देते हैं कि काफिर से मुराद हिन्दू, ईसाई या यहूदी है; फिर दूसरा झूठ ये बोलते हैं कि काफ़िर "नास्तिक" को कहतें हैं। ये लोग...

Share it