भारत का आखिरी विभाजन और रक्तचरित्रों की रक्तरेखा! रक्तरंजित विभाजन के कौन थे पेरोकार ?

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
भारत विभाजन, सिरिल जॉन रेडक्लिफ,  हिन्दुस्तान, डॉ. मधुसूदन उपाध्याय, माउंटबैटन, partition-of-india-august-1947-cyril-radcliffe-line-was-the-demarcation-line-of-india-and-pakistanसिरिल जॉन रेडक्लिफ जो 8 जुलाई 1947 को पहली बार भारत सिर्फ इसीलिए बुलाया गया था कि वो भारत के विभाजन की सीमा रेखा खींच सके

इस विषय में सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि सर सिरिल जॉन रेडक्लिफ को हिन्दुस्तान के भूगोल की जानकारी बहुत कम थी। वे तो पहले कभी हिन्दुस्तान भी नहीं आये थे। 8 जुलाई 1947 को हिंदुस्तान पहुंचने के बाद उन्हें बताया गया कि उन्हें क्या करना है। यही नहीं, ब्रिटिश सरकार ने महत्वपूर्ण काम के लिए रेडक्लिफ को मात्र 5 सप्ताह ही दिये। यही नहीं, ब्रिटिश सरकार ने उन्हें क्षेत्रीय जानकारी एकत्रित करने का समय भी नहीं दिया था।

Share it