करीना ने ठुकराया टीवी पर जज बनने का ऑफर

  • whatsapp
  • Telegram
करीना ने ठुकराया टीवी पर जज बनने का ऑफर

मुंबई 23 नवंबर बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने एक टीवी शो में जज बनने का ऑफर ठुकरा दिया है।
करीना कपूर खान इन दिनों तरह से अपने बेटे तैमूर पर ध्यान दे रही हैं और वह एक समय में सिर्फ एक ही प्रोजेक्ट को ओके कह रही हैं।
यही वजह है कि जब करण जौहर ने उन्हें एक नये टीवी शो 'इंडियाज नेक्सट सुपरस्टार' के जज के लिए ऑफर किया तो करीना ने इंकार कर दिया।
करण चााहते थे कि वह इस शो का हिस्सा बनें चूंकि वह खुद इस शो में जज की भूमिका में नजर आने वाले थे।
कहा जा रहा था कि करीना, करण की बात जरूर स्वीकार कर लेंगी लेकिन उन्होंने इस बात के लिए हां नहीं कहा।
करीना ने साफ किया है कि वह फिलहाल एक फिल्म का ही काम हाथ में लेंगी, ताकि उनके काम की वजह से तैमूर को किसी तरह की परेशानी न हो।
गौरतलब है कि इस शो में करण के अलावा रोहित शेट्टी भी जज हैं और इसे होस्ट करने वाले हैं ऋत्विक धंजानी और करन वाही।
इस शो की शुरुआत स्टार प्लस पर जल्द ही होगी और यह टैलेंट हंट शो होगा।
इस शो से जीतने वाले टैलेंट को फिल्म में शामिल होने का भी मौका मिल सकता है।
शो के पहले प्रोमो लांच कर दिये गये हैं।
शो की शुरुआत जल्द ही होने जा रही है।

Share it