'मम' को दुनियाभर में मिला शानदार रिस्पोंस

  • whatsapp
  • Telegram
मम को दुनियाभर में मिला शानदार रिस्पोंस

शॉर्ट फिल्म 'मम' जल्द ही 10 वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरती नजर आएगी. इस फिल्म फेस्टिवल में 2000 से भी ज्यादा शॉर्ट फिल्म्स दर्ज की गई थी जो 100 विभिन्न देशों से आई थीं.
बता दें कि हाल ही में हुए मुंबई फिल्म फेस्टिवल में भी 'मम' को स्क्रीन किया गया था जहां इसे फैंस से जबरदस्त रिस्पोंस मिला.
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए इसके निर्देशक आकाश ने कहा, " ये मेरे लिए बेहद गर्व की बात थी कि इस फिल्म को 13 मिनट के अंदर करीब 5 बार सराहा गया. दर्शकों से इतनी तारीफें, ये बहुत ही कम देखने को मिलता है."
फिल्म के साउंड डिजाइनर सुबीर कुमार ने कहा, "हमने सोचा कि वो दिन दूर भी नहीं जब ऑडियंस चॉइस अवार्ड हम हासिल करे लें. हिमाचल प्रदेश में आयोजित हुए एफएसएफएफ में ये बात भी सच हो गई."
बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी लोगों को पसंद आ रही है जिसके कारण फैंस इसे पसंद कर रहे हैं.

Share it