पद्मावत ने की 200 करोड़ क्लब मे एंट्री
दूसरे हफ्ते में 250 करोड़ का आकड़ा छू सकती है पद्मावत
samachar 24x7 | Updated on:6 Feb 2018 6:10 PM GMT
दूसरे हफ्ते में 250 करोड़ का आकड़ा छू सकती है पद्मावत
संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित एवं दीपिका पादुकोण फेम 'पद्मावत' ने अपनी रिलीज के दूसरे सप्ताह में 200 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली।
फिल्मी ट्रेड सूत्रों के मुताबिक ' पद्मावत ' ने पहले सप्ताह शनिवार तक 192 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित किया और दूसरे रविवार तक करीब 18 करोड़ रूपये कमाये जिसके बाद यह आंकड़ा 210 करोड़ हो गया।
अनुमान है कि दूसरे सप्ताह की समाप्ति तक यह फिल्म 250 करोड़ के ऊपर पहुंच सकती है।
दीपिका के रानी पद्मावती की शीर्षक भूमिका और शाहिद कपूर एवं रणवीर सिंह की प्रमुख भूमिका वाली ' पद्मावत ' 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और अपने प्रदर्शन के दिन से बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड बना रही है।
Tags: #पद्मावत#संजय लीला भंसाली#दीपिका पादुकोण#रणवीर सिंह#शहीद कपूर#पद्मावत ने कमाए 200 करोड़#Padmavat#Sanjay Leela bhansali#Deepika Pdukone#Ranveer Singh#Shahid Kapoor#Padmavat Enters in 200 club