शिक्षक दिवस पर "अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय बदलाव मंच" द्वारा ऑनलाइन काव्य महासम्मलेन

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
शिक्षक दिवस पर अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय बदलाव मंच द्वारा ऑनलाइन काव्य महासम्मलेन

शिक्षक दिवस पर "अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय बदलाव मंच" द्वारा ऑनलाइन काव्य महासम्मलेन

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 5 सितम्बर, शनिवार को दोपहर 12:30 बजे "अंतरराष्ट्रीय बदलाव मंच" के तत्वाधान में व्हाट्स एप पर ऑनलाइन काव्य सम्मेलन आयोजन के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के उपस्थित सम्मानीय जनों में अति विशिष्ट अतिथि एल. एस. तोमर जी, कार्यक्रम के अति विशिष्ट मातृशक्ति अतिथि गीता पाण्डेय जी, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शैलेंद्र सिंह शैली जी, एन.के.सरस्वती जी, शशिकांत शशि जी, अंजनी द्विवेदी जी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बदलाव मंच अभिभावक महागुरु सुनील दत्त मिश्रा जी कार्यक्रम के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्त 'चन्द्र जी और कार्यक्रम उपाध्यक्ष भास्कर सिंह माणिक कोंच जी मुख्य व्यवस्थापक संरक्षक राहुल गुप्ता जी, मुमताज हसन जी, गुलशन जी, छोटा क्रांति रूपेश जी, पुष्कर शुक्ला जी, कांतिलाल मेघवाल जी थे संस्था संरक्षक संतोष महतो जी, संस्थापक संरक्षक मुबारक आलम जी केंद्रीय कार्यालय प्रभारी संरक्षक अभिषेक कुमार गुमला जी महासचिव अमित राज जी स्वागताकांक्षी रमेश चंद्र भाट जी, वंशीधर शिवहरे जी, शालिनी सिंह जी, सतीश लाखोटिया जी, डॉ सुनील परिट जी थे।

संचालन सहयोग डॉ.सत्यम भास्कर भ्रमरपुरिया जी, वर्षा जैन, अर्चना फौजदार जी, नेहा जैन जी, रजनी शर्मा चंदा जी कार्यक्रम में मंच संचालन रूपा व्यास जी स्वाति सरु जैसलमेरिया जी के द्वारा किया गया।

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ज्योति सिंह गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम अपेकषा से अधिक सफल रहा एवं उपस्थित कवियों ने अपनी रचनाओं द्वारा शिक्षक/शिक्षा/डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंत में "अंतरराष्ट्रीय बदलाव मंच" के संस्थापक आदरणीय अध्यक्ष दीपक क्रांति जी और अध्यक्षा, अंतरराष्ट्रीय 'बदलाव मंच महिला प्रकोष्ठ - रूपा व्यास जी ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन किया।

Share it