अबादी का दावा, इराक से आईएस का पूरी तरह खात्मा

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
अबादी का दावा, इराक से आईएस का पूरी तरह खात्मा

इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने आज कहा कि इराकी सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को देश की सीमा से पूरी तरह खदेड़ दिया है।
श्री अबादी ने बगदाद स्थित अरब मीडिया सम्मेलन में कहा कि सेना ने आईएस के इराक के लगभग एक तिहाई भाग पर कब्जा करने के तीन वर्ष बाद उसका देश से पूरी तरह खात्मा कर दिया है। उन्होंने बताया कि सीरिया की सीमा से लगे आईएस के कब्जे वाले अन्तिम स्थान को भी मुक्त करा लिया गया है।
संघीय सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के अनुसार सेनाध्यक्ष हैदर-अल-अबादी ने घोषणा की है कि इराकी सेना ने पश्चिमी मरुस्थल और इराक-सीरिया सीमा को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया है।
उन्होंने कहा कि आतंकियों को पराजित करके इराक से खदेड़ने के साथ ही उनके खिलाफ जारी लड़ाई समाप्त हो गयी है।

Share it