महात्मा गांधी हत्याकांड: 60 साल बाद जांच जरूरी नहीं
अभिनव भारत, मुंबई के न्यासी पंकज फडणीस ने महात्मा गांधी की हत्या की दोबारा जांच के लिए एक जनहित याचिका दायर की है जिसमे दावा किया गया है कि गांधी की हत्या में नाथूराम के अलावा भी एक और शख्स भी था लेकिन आरोप में सिर्फ नाथूराम गोडसे को गिरफ्तार किया गया, जबकि वो रहस्यमयी व्यक्ति कभी पकड़ा नहीं गया।


X
अभिनव भारत, मुंबई के न्यासी पंकज फडणीस ने महात्मा गांधी की हत्या की दोबारा जांच के लिए एक जनहित याचिका दायर की है जिसमे दावा किया गया है कि गांधी की हत्या में नाथूराम के अलावा भी एक और शख्स भी था लेकिन आरोप में सिर्फ नाथूराम गोडसे को गिरफ्तार किया गया, जबकि वो रहस्यमयी व्यक्ति कभी पकड़ा नहीं गया।
0