Home > मुख्य समाचार > राष्ट्रीय > बड़ी जल परिवहन प्रणालियों के लिए अन्य "वैकल्पिक टेक्नोलोजी" समय की जरूरत : नितिन गडकरी
बड़ी जल परिवहन प्रणालियों के लिए अन्य "वैकल्पिक टेक्नोलोजी" समय की जरूरत : नितिन गडकरी
नई दिल्ली् स्थित होटल 'ली मेरेडियन' में आज 'वृहद जल परिवहन प्रणाली के लिए अधिक व्यास वाले पाइपों के इस्तेमाल' विषय पर आयोजित एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए श्री गडकरी ने पावर ग्रिड और सड़क नेटवर्क की तर्ज पर देश में जल ग्रिडों के विकास की आवश्ययकता पर जोर दिया। इस कार्यशाला का आयोजन जल संसाधन मंत्रालय के तत्वाधान में वाप्कोस और राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी द्वारा किया गया है।

नई दिल्ली् स्थित होटल 'ली मेरेडियन' में आज 'वृहद जल परिवहन प्रणाली के लिए अधिक व्यास वाले पाइपों के इस्तेमाल' विषय पर आयोजित एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए श्री गडकरी ने पावर ग्रिड और सड़क नेटवर्क की तर्ज पर देश में जल ग्रिडों के विकास की आवश्ययकता पर जोर दिया। इस कार्यशाला का आयोजन जल संसाधन मंत्रालय के तत्वाधान में वाप्कोस और राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी द्वारा किया गया है।
0
Tags: #नितिन गडकरी#ली मेरेडियन#जल संसाधन मंत्रालय#वाप्कोस#Nitin_Gadkari#Dr._Satyapal_Singh#Mega_Water_Conveyance_System