Lockdown की धज्जियां उड़ते हुये पूर्व PM देवेगौड़ा ने की अपने पोते निखिल कुमारस्वामी की शादी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, निखिल कुमारस्वामी, कोरोनोवायरस, CoronaVirus, Social Distancing, ex- pm-hd-deve-gowda-grandson-nikhil-kumaraswamy-married-revathi-amid-coronavirus-lockdown-in- bengaluru-karnatakaLockdown की धज्जियां उड़ते हुये पूर्व PM देवेगौड़ा ने की अपने पोते निखिल कुमारस्वामी की शादी

Lockdown और वायरस की चेतावनी के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बेटे की शादी को स्थगित करने से इनकार कर दिया था।

https://samachar24x7.com/main-news/national/ex-pm-hd-deve-gowda-grandson-nikhil-kumaraswamy-married-revathi-amid-coronavirus-lockdown-in-bengaluru-karnataka-554916bhपूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे कन्नड़ अभिनेता से नेता बने निखिल कुमारस्वामी और रेवती की बेंगलुरु के पास फार्महाउस में शादी ने सभी गलत कारणों से सुर्खियां बटोरीं। जिस समय देश Corona की महामारी से लड़ रहा है उस समय सभी नियमों को तोड़ते हुये की गई इस हाई-प्रोफाइल शादी ने देशभर के लोगों में गुस्से को जन्म दिया है क्योंकि यह शादी केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए "Social Distancing" के नियमों का मखौल उड़ाती हुई नज़र आई।

राष्ट्रव्यापी कोरोनोवायरस लॉकडाउन के बीच शुक्रवार 17 अप्रैल की सुबह कर्नाटक में एक वीआईपी शादी हुई, और तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि देवेगौड़ा परिवार ने सभी अनुष्ठानों एवं परंपराओं का पालन किया लेकिन इस दौरान कोई भी व्यक्ति ना तो मास्क पहने दिखाई दिया और ना ही किसी भी प्रकार की "Social Distancing" (सामाजिक दूरी), या कोई अन्य सावधानी दिखाई दी। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते निखिल कुमारस्वामी ने कांग्रेस नेता और कांग्रेस के पूर्व गृह मंत्री एम॰ कृष्णप्पा की भतीजी रेवती से शादी की, जो राज्य की राजधानी बेंगलुरु से लगभग 28 किलोमीटर दूर एक फार्महाउस में समपन्न हुई।

तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि देवेगौड़ा परिवार ने सभी अनुष्ठानों एवं परंपराओं का पालन किया लेकिन इस दौरान कोई भी व्यक्ति ना तो मास्क पहने दिखाई दिया और ना ही किसी भी प्रकार की

तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि देवेगौड़ा परिवार ने सभी अनुष्ठानों एवं परंपराओं का पालन किया लेकिन इस दौरान कोई भी व्यक्ति ना तो मास्क पहने दिखाई दिया और ना ही किसी भी प्रकार की "Social Distancing" (सामाजिक दूरी), या कोई अन्य सावधानी दिखाई दी


शादी की अनुमति लेते समय कुमारस्वामी ने दावा किया था कि "परिवार के लगभग 60 से 70 लोग" शादी में शामिल होंगे। लेकिन कर्नाटक पुलिस के अनुसार, 42 वाहनों और 120 लोगों के लिए पास दिए गए थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैसे यह किसी भी मानक से कोई बड़ी या मोटी शादी नहीं थी, पुलिस द्वारा ड्रोन से लिए गए दृश्य में भी यही लग रहा था, लेकिन हर कोई बिना कोई मास्क लगाए एक साथ खड़ा होकर वर्तमान में केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी "Social Distancing" दिशा-निर्देशों की अनदेखी कर रहा था। वहाँ मीडिया के भी अनेक व्यक्ति अपने कैमरों सहित मौजूद थे।

Lockdown और वायरस की चेतावनी के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बेटे की शादी को स्थगित करने से इनकार कर दिया था। जनता दल सेक्युलर नेता ने गुरुवार को एक वीडियो में कहा कि इस शादी समारोह को बेंगलुरु के COVID-19 के लिए "रेड जोन" से अपने विधानसभा क्षेत्र रामानगर के फार्म हाउस में स्थानांतरित कर दिया था, एवं अपने समर्थकों को भी इस समारोह से दूर रहने के लिए कहा। कुमारस्वामी ने कहा कि, "अगर कार्यक्रम घर पर आयोजित किया जात, तो "Social Distancing" को बनाए रखना मुश्किल होगा। इसलिए हम बिदादी में अपने फार्महाउस में कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।"

फोटो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार सभी एक दूसरे के ऊपर गिरे जा रहे हैं और कैमरे वाले भी इस मामले में पीछे नहीं हैं

फोटो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार सभी एक दूसरे के ऊपर गिरे जा रहे हैं और कैमरे वाले भी इस मामले में पीछे नहीं हैं


कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री अश्वथ नारायण ने कहा है कि अगर शादी में दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो बिना किसी दूसरी सोच के "पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई" की जाएगी। "अगर इस तरह से हम इस मुद्दे को संभाल रहे हैं, तो यह एक बहुत ही गलत संदेश देगा। जो कोई भी उल्लंघनकर्ता है उसके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में मैं (पुलिस,जिला कलेक्टर) से बात करूंगा। इस तरह के उल्लंघन की उन्हें आवश्यकता के रूप में अनुमति न दें।" । हमें कार्रवाई करने की आवश्यकता है अन्यथा यह व्यवस्था का मखौल होगा, आगे "श्री॰ नारायण ने कहा, श्री कुमारस्वामी लंबे समय से सार्वजनिक जीवन में रहकर भी इस तरह का गैर जिम्मेदाराना कार्य कर रहे थे।


Share it