प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार विदेश नीति पाक पर आधारित होने की धारणा गलत है

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार विदेश नीति पाक पर आधारित होने की धारणा गलत है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह धारणा गलत है कि देश की विदेश नीति पाकिस्तान पर आधारित है।
श्री मोदी ने एक निजी चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा है कि यह सोचना कि भारत की विदेश नीति सिर्फ पाकिस्तान पर आधारित है, भारत के साथ घोर अन्याय करने जैसा है। भारत की विदेश नीति सिर्फ एक देश पर आधारित नहीं है, और ऐसा होना भी नहीं चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत किसी एक देश को अलग-थलग करने की कोशिश नहीं कर रहा लेकिन जो भी आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाएगा वह उस देश का स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा, 'इंसानियत खतरे में है और इसे बचाने के लिए उन सभी देशों को एक साथ आने की जरूरत है जो इंसनायित पर भरोसा करते हैं। हमें उन सभी को एकजुट करना होगा तभी हम आतंकवाद को हरा सकते हैं।'
उन्होंने कहा, 'मैं पाकिस्तान के लोगों से सीधे कहना चाहता हूं कि क्या हमें गरीबी से नहीं लड़ना चाहिए ? क्या हमें निरक्षरता से नहीं लड़ना चाहिए ? क्या हमें बीमारी ने नहीं लड़ना चाहिए? अगर हम इनसे साथ मिलकर लड़ेगे तब हम जल्दी जीतेंगे।

Share it