Home > मुख्य समाचार > राष्ट्रीय > मध्यप्रदेश : नरेंद्र सिंह तोमर ने धार में "महाराणा प्रताप" की प्रतिमा का किया अनावरण
मध्यप्रदेश : नरेंद्र सिंह तोमर ने धार में "महाराणा प्रताप" की प्रतिमा का किया अनावरण
श्री तोमर ने कहा कि सामान्य तौर पर हम सब जानते हैं की हमारे देश में राजा महाराजा की भी पूजा नहीं हुई, हमारे देश में पूजा हुई तो कर्म की हुई है, पूजा हुई तो बलिदान की हुई, यूं तो कहें महाराणा प्रताप और शिवाजी पर हमें गर्व है दूसरी तरफ उन्होंने मानसिंह का उदाहरण दिया और कहा कर्म ही पूजा है। इसलिए पूजा मानसिंह की ना होकर महाराणा प्रताप की होती है शिवाजी की होती है ।

श्री तोमर ने कहा कि सामान्य तौर पर हम सब जानते हैं की हमारे देश में राजा महाराजा की भी पूजा नहीं हुई, हमारे देश में पूजा हुई तो कर्म की हुई है, पूजा हुई तो बलिदान की हुई, यूं तो कहें महाराणा प्रताप और शिवाजी पर हमें गर्व है दूसरी तरफ उन्होंने मानसिंह का उदाहरण दिया और कहा कर्म ही पूजा है। इसलिए पूजा मानसिंह की ना होकर महाराणा प्रताप की होती है शिवाजी की होती है ।
0
Tags: #नरेंद्र सिंह तोमर#महारणा प्रताप#प्रतिमा का अनावरण#केन्द्रीय पंचायतीराज#ग्रामीण विकास एवं खनन मंत्री#Narendra Singh Tomar#Maharana Pratap#Maharana Pratap Statue Unveiled#छत्रपति शिवाजी#भगत सिंह