मरता बंगाल: ग्राउंड जीरो से एक भारतीय।
वामपंथियों ने कलकत्ता में जिस चेंगड़ा पॉलिटिक्स को जन्म दिया संभवतः उसको पूरे बंगाल में लागू किया होगा (बंगाल के लोग बताएं)। वामपंथियों ने हर मुहल्ले में एक क्लब बनाया जिसमें मुहल्ले के समस्त लफंगे लुच्चे और अराजक गुंडे (चेंगड़े) दिन भर कैरम खेलते थे/हैं और वही से अवैध धंधा वसूली और लोकतंत्र की नस- "वोट" को नियंत्रित करते हैं। मोहल्ले के शरीफ लोगों के ऊपर इस धमकी की तलवार लटका कर कि- "मत दो वोट लेकिन तुम्हारी बहन बेटियां तो इसी क्लब के चौराहे से गुजरेंगी"।

- आसंसोल के दंगों की आग में जलता बंगाल: और ऐसे ही ना जाने कितने छोटे - बड़े दंगों के कारण बढ़ता हिंदुओं का पलायनवाद
- हर तरफ से बेफिक्र चारे के बोरे में मुँह डाले इस गधे जैसे हो चुके हैं "हिन्दू" ??
वामपंथियों ने कलकत्ता में जिस चेंगड़ा पॉलिटिक्स को जन्म दिया संभवतः उसको पूरे बंगाल में लागू किया होगा (बंगाल के लोग बताएं)। वामपंथियों ने हर मुहल्ले में एक क्लब बनाया जिसमें मुहल्ले के समस्त लफंगे लुच्चे और अराजक गुंडे (चेंगड़े) दिन भर कैरम खेलते थे/हैं और वही से अवैध धंधा वसूली और लोकतंत्र की नस- "वोट" को नियंत्रित करते हैं। मोहल्ले के शरीफ लोगों के ऊपर इस धमकी की तलवार लटका कर कि- "मत दो वोट लेकिन तुम्हारी बहन बेटियां तो इसी क्लब के चौराहे से गुजरेंगी"।
0