मोदी को गले लगाकर व आँख मारकर सोशल मीडिया पर छाए राहुल गांधी!

  • whatsapp
  • Telegram
मोदी को गले लगाकर व आँख मारकर सोशल मीडिया पर छाए राहुल गांधी!संसद में राहुल गांधी ने मारी आंख, फिर वायरल हुई प्रिया प्रकाश

संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को अचानक गले लगाने के बाद, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संसद में विपक्षी बेंच में अपनी सीट पर वापस चले गए और वहाँ पहुँच कर उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंध्या को देख कर आँख मारी। अपने इस शर्मनाक एक्शन के बाद राहुल ने आज सोशल मीडिया को उनका मज़ाक बनाने के लिए एक और यादगार पल दिया।

यह भारतीय इतिहास का एक अविस्मरणीय हग होगा।

सिर्फ सोश्ल मीडिया ही नहीं, आज राहुल को इस एक्शन के लिए हर न्यूज़ चैनल पर ट्रोल किया गया। साथ ही राहुल को प्रसिद्ध विंकिंग गर्ल प्रिया प्रकाश का नया प्रतिरोधी बता कर उनका खूब मज़ाक बनाया गया।

तो आइये नज़र डालते है कुछ वायरल ट्वीट्स पर:





न केवल राहुल gandhi का मज़ाक उड़ाया गया बल्कि लोगों ने उनके प्रति आक्रोश भी ज़हीर किया।




Share it