क्या है केजरीवाल की विधायकों द्वारा पिटाई का सच?
जी हाँ, ट्विटर और फेसबुक पर लोगों के अनुसार उनकी नाक पर चोट और सूजन के निशान साफ दिख रहे थे। ट्विटर पर लोगों ने बताया कि केजरीवाल की नाक थोड़ी सूज दिखाई दे रही है, जिसका मतलब हो सकता है कि उन्हें वास्तव में किसी ने पीटा है।
जी हाँ, ट्विटर और फेसबुक पर लोगों के अनुसार उनकी नाक पर चोट और सूजन के निशान साफ दिख रहे थे। ट्विटर पर लोगों ने बताया कि केजरीवाल की नाक थोड़ी सूज दिखाई दे रही है, जिसका मतलब हो सकता है कि उन्हें वास्तव में किसी ने पीटा है।
कुछ दिन ओझल रहने के बाद जैसे ही आज आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2019 के आम चुनावों से पहले अपना मैनिफेस्टो जारी करने मीडिया के सामने आए तो उनका चेहरा देख कर अचानक ही सोश्ल मीडिया पर हलचल मच गयी। आप सभी को याद ही होगा कि दो दिन पहले सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाज़ार गर्म था कि AAP विधायकों ने केजरीवाल के अपमानजनक व्यवहार से तंग आकर उनके साथ पार्टी मीटिंग के दौरान मारपीट की। जबकि AAP की तरफ से आधिकारिक रूप से इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की गई। गौरबतल बात यह भी है कि पिछले पाँच दिनों से सोश्ल मीडिया और टीवी चैनलों पर इस ख़बर के चलने के बाद भी केजरीवाल की और से इसका खंडन नहीं किया।
इसी के साथ तीन दिन पहले उठी केजरीवाल की पिटाई की खबर ने एक बार फिर तूल पकड़ ली और लोगों ने उनके चहरे पर पिटाई की निशान तलाशने शुरू कर दिये। इतने दिनों बाद मीडिया के सामने आए केजरीवाल के चेहरे पर लोगों ने गौर फरमाते हुए कथित तौर पर हुई उनकी पिटाई की कुछ निशनियाँ ढूंढ ही डाली।
जी हाँ, ट्विटर और फेसबुक पर लोगों के अनुसार उनकी नाक पर चोट और सूजन के निशान साफ दिख रहे है। ट्विटर पर लोगों ने बताया कि केजरीवाल की नाक थोड़ी सूजी हुई दिखाई दे रही है, जिसका मतलब हो सकता है कि उन्हें वास्तव में किसी ने पीटा है।
ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने केजरीवाल की पिटाई से पहले की और पिटाई के बाद की तस्वीरें भी साझा की। इन तुलनात्मक तस्वीरों से साफ पता चलता है कि पहले केजरीवाल की नाक एक दम सही सलामत थी पर अब उनकी नाक ज़रा सूजी हुई नज़र आ रही है।
इतना ही नहीं Twitterati इतने सतर्क है कि उन्होंने केजरीवाल के चश्मे के फ्रेम में अंतर को भी नोटिस कर लिया। सोश्ल मीडिया यूज़र्स ने दावा किया कि पिटाई के दौरान केजरीवाल का चश्मा टूट गया था और इसी कारण उन्होने उन्हें अपना फ्रेम बदल कर नया चश्मा बनवाया।
बता दें कि सोश्ल मीडिया एक्टिविस्ट्स की इस जांच में सभी निशानियों से केजरीवाल की पिटाई की ख़बर बिल्कुल सत्य साबित होती है। आज मीडिया वार्ता के दौरान केजरीवाल के चेहरे पर अचानक दिखे चोट के निशान भी बहुत कुछ बोलते है।
इतने सब के बाद भी केजरीवाल और उनकी पार्टी की चुप्पी से पता चलता है की दाल में ज़रूर कुछ काला है।
एक अन्य ट्विटर उपयोगकर्ता ने यह साबित करने के लिए ज़ूम कर के केजरीवाल की नाक पर आई खरोंच भी दिखाई। कथित तौर पर यह खरोंच अपने ही विधायकों द्वारा घूंसा मरने से आई।
आपको बता दें की Samachar24X7 केजरीवाल की पिटाई की खबर की पुष्टि नहीं करता है। हम मात्र समाज में चल रही एक ख़बर को जनता तक पहुंचा रहे है।
केजरीवाल की पिटाई को लेकर सोश्ल मीडिया में चल रहे कुछ रोचक ट्वीट्स:
पहली तस्वीर 16 अप्रैल की है
— मैं भी चौकीदार (@RajBaghla4) April 25, 2019
दूसरी तस्वीर आज की है
दूसरी तस्वीर ध्यान से देखो नाक के ऊपरी हिस्से में चोट का निशान है और ऐनक का फ्रेम भी बदला हुआ है मतलब @KapilMishra_IND जी की बात बिल्कुल सच है अच्छी कंबल कुटाई हुई है केजरीवाल की @TajinderBagga @mssirsa pic.twitter.com/vk27sJrZe1
— Chowkidar Parth (@Nationalist_ME) April 25, 2019
Kambal kutai 🤣🤣 pic.twitter.com/Ba51kthBA3
— M~A~N~I~S~H🇮🇳🚩 (@Imanish4u4ever) April 25, 2019
अरे भाई क्यूँ घुंगरू सेठ को परेशान कर रहे हो, हो सकता है घरकी बिल्ली के साथ खेल रहे हो और उसने नोच लिया हो, या फिर भाभी जी के साथ थोडी अनबन हुवी हो, और तो और उम्हीद करते हो के सीर्फ नाक की सुजी हो...हद्द हो गयी यार
— Vivek Watwe (@vivek_watwe) April 25, 2019
हिन्दू धर्म में मान्यता है कि मनुष्य के पाप पुण्य का हिसाब इसी जीवन में ही हो जाता है ।केजरीवाल जी ने मुख्य सचिव को पिटवाया था ,वही पाप उनके पीछे पड़ गया ।उनके साथ भी वैसा ही हुआ ।जस को तस ।
— pradeep kumar sharma (@pradeep31701) April 25, 2019
जो खुद अपने घर पर अपने MLA से मार खा रहा हो, वो जनता को क्या सुरक्षा देगा, दिल्ली की जनता से अपील है वोट न बर्बाद करे ✌️
— Chowkidaar Gabbar Singh ( रामगढ़ वाले ) (@IntolerantMano2) April 25, 2019
.
— Chowkidar Ek-Lovya (@EkLovya15) April 25, 2019
बोये बीज बबूल का तो आम कहाँ से होय।
जब गुन्डो को साथ लेकर पार्टी बनाएंगे तो उनसे अपने लिए भी किसी रियायत की उम्मीद न करें। उनसे जब उलझेंगे तो पिटेंगे भी।
.