एक मैच में 1009 रन बनाने वाले प्रणव धनावड़े ने लौटाई स्कॉलरशिप

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
एक मैच में 1009 रन बनाने वाले प्रणव धनावड़े ने लौटाई स्कॉलरशिप

मुंबई: किसी क्रिकेट मैच की एक पारी में 1000 प्लस रन बनाने की उपलब्धि हासिल करने वाले मुंबई के प्रणव धनावड़े ने मुंबई क्रिकेट असोसिएशन (एमसीए) से आग्रह किया है कि उसे दी जा रही वार्षिक स्कॉलरशिप को अब बंद कर दिया जाए। स्कॉलरशिप लौटाने का फैसला प्रणव के पिता और कोच ने मिलकर लिया है।

प्रणव के कोच मोबिन शेख का कहना है कि प्रणव उस धमाकेदार पारी के बाद उम्मीदों के अनुरूप नहीं खेल सका है, जिसके कारण वह दबाव महसूस कर रहा है। अब हम उसे बतौर क्रिकेटर और बेहतर बनाने के लिए नए सिरे से मेहनत करेंगे।

क्रिकेट की भाषा में कहें तो उसके करियर की नई इनिंग्स की शुरुआत होगी। अपने पिता और कोच के फैसले का पूरी तरह सपॉर्ट करते हुए प्रणव ने कहा कि 1009 रन की पारी बीती बात हो गई। मुझे अपने खेल पर और मेहनत करनी होगी।



Share it