Breaking News

राजनीति - Page 9

  • सुनो मीलॉर्ड! हर भारतीय है राम का वंशज

    आदरणीय मीलॉर्ड क्या वैटिकन में जीसस के वंशजों की तलाश हुई थी कि वैटिकन को क्रिश्चियनिटी का केंद्रबिंदु बनाया जा सके? मक्का के काबा की पवित्रता को सुनिश्चित करने से पहले क्या नबी के वंशजों को ढूँढा था धर्म ने?हिन्दू धर्म पर सवाल संभवतः इसलिए किए जाते हैं क्योंकि हमारा धर्म आपको इतना स्पेस और सहूलियत...

  • National Hydrology Project Organized a Consultation workshop

    Today, National Hydrology Project (NHP) has completed three years. To celebrate it, a One Day Consultation Session was organized under the Chairmanship of Secretary, DoWR, RD & GR, with Principal Secretaries/ Secretaries/ Head of the organisations of Implementing Agencies to discuss the progress...

  • भागी हुई लड़कियों का बाप !!!

    भागी हुई लड़कियों का बाप !!! वह इस दुनिया का सबसे अधिक टूटा हुआ व्यक्ति होता है। पहले तो वह महीनों तक घर से निकलता नहीं है, और फिर जब निकलता है तो हमेशा सर झुका कर चलता है। अपने आस-पास मुस्कुराते हर चेहरों को देख कर उसे लगता है जैसे लोग उसी को देख कर हँस रहे हैं। वह जीवन भर किसी से तेज स्वर में बात...

  • कौन और कैसे सुलझाए कश्मीर मुद्दा?

    जब भी कश्मीर में किसी हमले या जवान के शहीद होने की बात आती है तो कुछ सवाल खड़े होते हैं-सवाल कि क्या आज तक किसी सरकार ने कश्मीर मसले को हल करने के लिए कोई रणनीति बनाई है या सरकार ने सेना को बिना किसी रणनीति के, शहीद होने के लिए छोड़ दिया है? क्या कश्मीर का मुद्दा चंद दिनों में सुलझाया जा सकता है या...

  • काफिर कौन ? क्योंकि मुस्लिमों का असली मकसद है देश से काफिरों का तख़्ता पलटना....

    इस विडियो में एक मुस्लिम नेता द्वारा जनता से कही जा रही बात को ध्यान से सुने। काँग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव की सभा में उन्हें जिताने की अपील करते हुए यह व्यक्ति भाजपा को हराने की अपील नहीं कर रहे हैं बल्कि "इस देश में इन काफरों के तख़्ता पलट करने के लिए अरुण यादव जी को वोट दें" की पुरजोर आवाज लगाता...

  • मैं साध्वी प्रज्ञा के बयान का समर्थन करता हूँ!

    मैं साध्वी प्रज्ञा को कभी मन से माफ नहीं करूंगा: साहेब! और मुझे लगता है साध्वी प्रज्ञा जी अभी राजनीति के लिए अनफिट है। साध्वी प्रज्ञा ही क्यों मुझे आईपीएस किरण बेदी भी राजनीति के लिए अनफिट लगी थी और वो तो बेचारी चुनाव भी हार गई थी। हां किरण जी मेरी पसंदीदा प्रशासनिक अधिकारी है और निःसन्देह वो देश...

  • केजरीवाल की राह पर चली आतिशी, बीजेपी पर लगाए निराधार आरोप

    आतिशी मारलेना के घटिया संस्कारों का पता तो मुझे उसी दिन चल गया था जिस दिन उसने यह कहा था कि अगर नरेंद्र मोदी को हराने के लिए गुंडे को वोट देना पड़े तो दो। पर अब यह औरत चुनाव जीतने के लिए भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर के चरित्र हनन पर उतर आई है। अब जिन परचों का ये हवाला दे रही थी वो किसी ने तो छपवाए...

  • 6 करोड़ में बेचा केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव का टिकट?

    चुनाव के इस गरम माहौल में केजरीवाल सरकार आए दिन अपनी गंदी राजनीतिक चालों की वजह से खबरों में छाई रहती है। कुछ दिनों पहले केजरीवाल की पिटाई की वजह से आम आदमी पार्टी चर्चा में थी तो कल तक आतिशी मरलेना और गौतम गंभीर के किस्से की वजह से खबरों का बाज़ार गरम रहा। केजरीवाल के गंदी राजनीतिक चालें वहीं रुकी...

Share it